अलीगढ़, जुलाई 8 -- जलभराव से स्कूली बच्चों और राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें -स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से की समस्या के समाधान की मांग फोटो 01 चंडौस के कसेरू रोड पर जलभराव से होकर गुजरते वाहन। चण्डौस। नगर पंचायत क्षेत्र के कसेरू रोड पर लंबे समय से चल रही जलभराव की समस्या अब आमजन के लिए सिरदर्द बन चुकी है। खासतौर पर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर भरे पानी के बीच से बच्चों को रोज स्कूल जाना पड़ता है, जिससे उनके चोटिल होने का खतरा लगातार बना रहता है।आप को बता दें कि इस मार्ग पर तीन निजी विद्यालय संचालित हैं, जहां हजारों बच्चे प्रतिदिन पढ़ने जाते हैं। वहीं मार्ग पर स्थित पथवारी मंदिर और दुर्गा मंदिर जैसे प्राचीन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। नवरात्रि जैसे पर्वों पर श्रद्धालुओं की भारी भ...