मेरठ, दिसम्बर 27 -- सरधना। छुर गांव की दलित बस्ती के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गालियों में इतना पानी भरा हुआ है कि वहां से पैदल निकलना दुभर है। लगातार की जा रही शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से लोगों में रोष है। उन्होंने एसडीएम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है। छुर निवासी दिनेश व आजाद ने एसडीएम उदित नारायण सेंगर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दलित बस्ती में कई जगह जलभरव हो रहा है। लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। बताया कि तालाब पर कई लोगों ने अवैध कब्जे कर लिए हैं जिसके चलते घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। जलभराव की वजह से ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। स्कूली बच्चे भी पानी के बीच से होकर गुजर रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से समस्या के समाधान की मांग की है। एसडीएम ने बीडीओ स...