गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-104 स्थित हीरो होम्स सोसाइटी और पुरी एमराल्ड बे के करीब 500 परिवार जलभराव से परेशान हैं। सोसाइटी गेट पर एक फीट तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में पैदल आना-जाना बंद हो गया है। कई स्कूटी सवार इस पानी में गिर चुके हैं। जलभराव में फंसकर कार भी बंद हो रही हैं। हीरो होम्स सोसाइटी में मौजूदा समय में करीब 70 परिवार रहते हैं। नवरात्र में करीब 90 परिवार ने निर्मित फ्लैट में शिफ्ट होना हैं। वहीं पुरी एमराल्ड बे में करीब 400 परिवार रह रहे हैं। इन दोनों सोसाइटियों के आसपास कुछ रिहायशी और व्यावसायिक परियोजना निर्माणाधीन हैं। आरोप है कि भूजल ऊपर होने की वजह से बेसमेंट की खुदाई के लिए बिल्डर की तरफ से डी-वॉटरिंग की जा रही है। इस पानी को रात के समय सड़क पर छोड़ दिया जाता है, जो...