चंदौली, दिसम्बर 30 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। गंदगी के बीच जीवन यापन कर रहे ग्राम पंचायत ईसापुर के अर्जी कृष्णार्पन गांव के लोगों का धैर्य सोमवार को जवाब दे दिया। नाराज ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर बह रहे गंदे पानी के बीच प्रदर्शन किया। प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई माह से सड़क पर पानी बह रहा है नाली का समुचित निर्माण न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल गया है, जिससे पूरे मार्ग पर कीचड़ और दुर्गंध का माहौल बना हुआ है। गंदगी के चलते उठने दुर्गंध से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी गहराता जा रहा है। इससे भी जटिल समस्या स्कूली बच्चों को आने जाने में हो रही है, जिन्हें गंदगी और कीचड़ के बीच से होकर आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि...