अलीगढ़, सितम्बर 11 -- गभाना, संवाददाता। कस्बा में जलभराव की समस्या को लेकर नायव तहसीलदार रतन सिंह और चेयरमेन कुं अभिमन्यु राज सिंह व इस्पेक्टर विनय कुमार ने बुधवार को जायजा लिया जिसका कारण नाले की सफाई न होना पाया. लोगो को जल्द समस्या से मुक्त कराने का दिया आश्वासन। नगर पंचायत गभाना कस्बा की कई कॉलोनियों में गली मोहल्लों में आए दिन हो रही जल भराव की समस्या लोगों की परेशानियाँ बढ़ा रही है. इसकी बड़ी वजह बनी है। सोमना ड्रेन जिसमें अतिक्रमण के चलते पानी की निकासी बाधित हो गई है। बुधवार को जलभराव की समस्याओं को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया। नायब तहसीलदार रतन सिंह, चेयरमेन कुंवर अभिमन्यु राज सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। जायजे के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों व ग्रामीणों से बातचीत की और साफ ...