सीतापुर, जनवरी 13 -- महमूदाबाद, संवाददाता। पैंतेपुर मार्ग से रमुआपुर होकर बाबा परमहंस मंदिर बन्नी जाने वाले मार्ग पर सियाराम के खेत के पास जल निकासी के उचित प्रबंध न होने से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। यहां पर पानी भरे होने के कारण श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की। लेकिन समस्या का हल नहीं हो सका। इसी मार्ग पर प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व आदर्श इंटर कॉलेज स्थित हैं। जिनके विद्यार्थियों को काफी दिक्कत हो रही है। प्रकाश विद्या मंदिर के प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा, आदर्श इंटर कालेज के प्रबंधक त्रिलोक वर्मा, रमुआपुर के हरिनाम राठौर, अशोक वर्मा, बन्नी के उमाशंकर शुक्ल आदि क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...