सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को डीएम अभिषेक आनंद की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड, विकास एवं राजस्व व विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि वर्षा के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में जल जमाव न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। साफ सफाई एवं कचरा प्रबंधन पर निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जाए ड्रेनेज प्लान पर आवश्यक कार्यवाही हो। सभी अधिशासी अधिकारी भ्रमणशील रहकर कार्य कराएं। उचित स्थान पर कचरा प्रबंधन कराया जाए। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मानक के अनुसार बिजली की सप्लाई हो। बिजली संबंधी जो शिकायत आ रही है...