रुद्रपुर, सितम्बर 2 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जलभराव क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका ईओ बाढ़ जैसे हालात होने के बावजूद एक हफ्ते से नदारद हैं। विधायक ने एसडीएम से नगरपालिका ईओ पर कारण बताओ कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को विधायक बेहड़ ने पुरानी गल्ला मंडी और पुलभट्टा बंगाली कॉलोनी के तटीय क्षेत्रों में गौला नदी के बढ़े हुए जलस्तर का जायजा लिया। बेहड़ ने स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए लकड़ी निकालने के प्रयास में नदी में कूद रहे बच्चों पर चिंता जताई। बेहड़ ने एसडीएम से मोबाइल पर वार्ता कर तटीय क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की तैनाती कराने की बात कही। बेहड़ ने कहा की वर्तमान में गौला नदी की स्थिति सामान्य है। पहाड़ों से अधिक पानी छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर...