रुद्रपुर, जून 11 -- मानसूनी मौसम से पहले प्रशासन ने शहर के जलभराव क्षेत्रों, नहर, नालों में जमा गंदगी की सफाई का अभियान तेज कर दिया है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में नगरपालिका, सिंचाई, राजस्व विभाग व विद्युत विभाग की टीम नहर नालों की सफाई में अपना योगदान दे रही है। बुधवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पावर हाउस के निकट लेफ्ट पाहा नहर समेत शहर की प्रमुख जल निकासी नहरों व कनेक्टिंग नालों की सफाई कार्य के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डवासियों से बरसात में जलभराव की समस्या की शिकायतें मिल रही थीं। इसपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लेफ्ट पाहा नहर और अन्य कनेक्टिंग नालों की समुचित सफाई कराने की मांग की। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने नगरवासियों को भरोसा दिया क...