बदायूं, अगस्त 29 -- वजीरगंज ब्लॉक के गांव महेरा में जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पानी की निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीण गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं। गांव कर्रगांव के मजरा महेरा गांव में मुख्य मार्गो पर जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। लगातार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से ग्रामीण गंदे पानी के बीच से ही गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों की मानें तो महेरा गांव में पिछले चार वर्ष से जलभराव की स्थिति है। यहां घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं है। स्थिति यह है कि घरों से निकलकर गंदा पानी मुख्य खड़ंजा पर एकत्रित हो जाता है और कई दिनों तक भरा रहता है। प्रदर्शन करने वा...