चम्पावत, जुलाई 13 -- टनकपुर में बीते दिनों क्षेत्र में हुई मूसलाधार वर्षा से उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति से निपटने को नगर पालिका ने नालियों की सफाई का कार्य तेज कर दिया है। डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत रोडवेज बस स्टेशन मार्ग, टैक्सी स्टैंड, आरएफसी रोड और पीलीभीत चुंगी क्षेत्र की नालियों की गहराई से सफाई (तली झाड़) और नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण हटाया गया। सड़कों और नालियों के आसपास फैले अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाया जा रहा है, ताकि बरसात के पानी की निकासी सुनिश्चित हो सके। अधिशासी अधिकारी जोशी ने बताया कि सफाई अभियान नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां-जहां...