रुडकी, सितम्बर 7 -- पनियाला रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान की मांग को लेकर रविवार को भाजपा नेता मुनीश सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के फोटो और वीडियो भी मुख्यमंत्री को दिखाए और वहां स्थाई समाधान की मांग की। रुड़की नगर निगम के कई वार्ड कलियर विधासभा क्षेत्र में आते हैं, जिनमें पनियाला रोड एवं अन्य क्षेत्रों में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बरसात के दौरान स्थिति और भी भयाभय हो जाती है। क्षेत्र की समस्या के समाधान की मांग को लेकर भाजपा नेता मुनीश सैनी रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। उन्होंने वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए फोटो वीडियो आदि दिखाएं और मांग की कि एक बड़े नाले का निर्माण कर जल निकासी की स्थाई व्यवस्था की जाए ताकि हजारो...