हापुड़, जून 13 -- नगर के दोयमी रोड स्थित ग्रीन वैली के बाहर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। जबकि नाला भरा होने के कारण लोगों नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है, जबकि लोगों को मच्छर पनपने से गंभीर बीमारियों का खतरा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रीन वैली कालोनी निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि ग्रीन वैली के बाहर मुख्य मार्ग पर जल जमाव की समस्या है। आएदिन यहां दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा गिरने से लोग चोटिल भी हो रहे हैं। इसके बावजूद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। कालोनी के बाहर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है, जबकि नाला गंदगी से अटा पड़ा हैं। यहां वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इस समस्या पर कई बार अधिकारियों को लिखित व ...