रांची, अगस्त 24 -- रांची, संवाददाता। रांची और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जोन्हा, हुंडरू, दशम, सीता और रिमिक्स सहित अन्य जलप्रपात उफान पर हैं। जिला प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से इन जलप्रपातों के आसपास जाने से परहेज करने की अपील की है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में तेज जलधारा, फिसलन भरी चट्टानें और अचानक जलस्तर बढ़ने का खतरा है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। स्थानीय प्रशासन व पुलिस के निर्देशों का पालन करें और मौसम संबंधी सूचनाओं पर नजर रखें। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस या आपात सेवाओं से संपर्क करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...