श्रावस्ती, जनवरी 15 -- श्रावस्ती। हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के ग्राम वर्गावर्गी के मजरा गोबार में मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज वर्गावर्गी के छात्र व शिक्षकों को कीचड़ के बीच से ही होकर आना जाना पड़ रहा है। नथुनिया मोड़ से गोबार जाने वाले मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज वर्गावर्गी को जाने वाले रास्ते पर न तो खड़ंजा लगाया गया है और न नाली का निर्माण हुआ है। ऐसे में ग्रामीण अपने घरों का पानी रास्ते पर ही गिराते हैं। पानी का निकास न होने से सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। विद्यालय जाने वाले छात्र कई बार कीचड़ में फिसल कर गिर जते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...