पटना, जून 2 -- पटना शहर में बरसात के मौसम में जलनिकासी के लिए 364 पंपसेट लगाए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक अंचल में पंपसेट लगाने के लिए जगह चिह्नित कर लिए गए हैं। 56 ड्रेनेज पंपिग स्टेशन (डीपीएस) जलनिकासी के लिए हैं। यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। बुडको की ओर से इस बार शहर में जलनिकासी का दावा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था ऐसी बनाई गई है कि समय रहते सभी इलाकों से जलनिकासी हो जाएगी। बुडको के अधिकारियों का कहना है कि जलजमाव वाले ऐसे स्थलों पर जहां स्थायी डीपीएस नहीं है वहां अस्थायी डीपीएस भी बनाए गए हैं। नगर निगम के अलावा दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे अस्थायी डीपीएस की संख्या 35 है। जो डीपीएस हैं उसमें 265 पंप स्थायी तथा 83 डीपीएस अस्थायी हैं। इधर मंदिरी नाला का निर्माण तेजी से चल रहा है। 12...