महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिया निवासी मुहम्मद अय्यूब खान, नसीम अहमद, मोहम्मद रईस खान ने एसडीएम नौतनवा को एक पत्रक देकर बताया कि गांव के सिवान में वर्षों पूर्व एक पुलिया का निर्माण जल निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया था। परंतु वर्तमान समय में सड़क चौड़ीकरण में पुलिया को कार्यदायी संस्था द्वारा तोड़ दिया गया। इससे लगभग 400 एकड़ धान का फसल प्रभावित है। यदि समय रहते जल निकासी का कोई उचित प्रबंध नही किया गया तो खरीफ की फसल जलजमाव के कारण कट नहीं पायेगी। रबी की फसल की बुआई समय से नहीं हो पायेगी। किसानों ने समस्या का निस्तारण कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...