बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। कार्यायल संवाददाता नदी की जलधारा में अवैध खनन की शिकायत पर खनिज व राजस्व विभाग की संयुक्त जांच में पुष्टि होने पर खनिज विभाग ने तेरा ब के पट्टा धारक को पांच लाख का नोटिस जारी किया है। ग्रामीणों ने इसको लेकर नरैनी विधायक व एसडीएम से शिकायत की थी। अवैध खनन में कार्रवाई कर विभाग ने दिसंबर माह में 1.28 करोड़ राजस्व जमा कराया है। 113 वाहनों पर भी कार्रवाई हुई है। 25 वाहन के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है। जिला खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि नरैनी तहसील क्षेत्र के तेरा ब में जलाधारा में खनन कार्य पाए जाने पर जनपद चित्रकूट के नकेहली निवासी पट्टाधारक चंद्रशेखर द्विवेदी पुत्र जगमोहन को पांच लाख का नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह दिसंबर माह में मरौलीखादर में डेस्कोन बिल्डटेक प्रा. लि. निदेशक संजीव कुमार...