सिमडेगा, सितम्बर 27 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। आज के दौर में जहां सरकार ऊर्जा बचत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दे रही है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय अब भी मूलभूत सुविधा से वंचित है। प्रखंड मुख्यालय में आज तक एक भी सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। इसका सीधा असर स्थानीय लोगों की दिनचर्या और सुरक्षा पर पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही बिजली कटती है। पूरा प्रखंड मुख्यालय अंधेरे में डूब जाता है। इस दौरान सड़कों पर पैदल चलना, बाज़ार से घर लौटना या किसी आपात स्थिति में बाहर निकलना बेहद खतरनाक साबित होता है। बरसात और ठंड के मौसम में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी, छेड़खानी या अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वैसे तो पिछले कई वर्षों से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की बातें की...