अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार ने 2024 तक प्रत्येक राजस्व गांव के हर व्यक्ति तक स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की गई है। इसका मकसद हर घर तक नल है। हैरत की बात है कि अब तक जिले के आधे आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों तक में ही जल संयोजन हो पाए हैं। वह भी अधूरे हैं। योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय व केन्द्र में टंकी नहीं बन सकी हैं। फिर भी कार्यदायी संस्था का दावा है कि 95 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंच चुका है। गुरूवार को डीएम ने हर घर-हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम लोकेश शर्मा ने बताया कि जिले के 4,28,359 ग्रामीण परिवारों में से अब तक 4,07,576 परिवारों यानी 95 प्रतिशत स...