बक्सर, जून 12 -- हिन्दुस्तान असर बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय नगर परिषद द्वारा शहर में नाली-नाला उड़ाही का कार्य शुरू कर दिया गया है। ताकि बरसात में जलजमाव की समस्या से होने वाली परेशानी को कम किया जा सकें। इससे पहले नगर परिषद क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी नाली व नाला में कचरा व गाद भर जाने से गंदे पानी की निकासी अवरूद्ध पड़ने लगी थी। वहीं कई जगहों पर नाली व नाला भी बदहाल स्थिति में पड़े थे। जिसको लेकर आपके अपने 'हिन्दुस्तान ने बीते 06 जून से ही शहर के ड्रेनेज सिस्टम व नाली-नालों की बदहाल अवस्था पर गुरूवार तक लगातार पड़ताल करते हुए हर दिन प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। ताकि नगर परिषद व संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया जा सकें। इस दौरान शहरी क्षेत्र के जलजमाव वाले इलाकों में परेशान लोगों की समस्याओं और नौकरीपेशा...