गुमला, सितम्बर 6 -- सिसई, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र नजदीक आते ही सिसई इलाके में दुर्गा पूजा समितियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में सिसई मेन रोड स्थित भदौली दुर्गा पूजा समिति ने मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। प. बंगाल से आए मूर्तिकार दिन-रात प्रतिमा निर्माण में जुटे हुए हैं,लेकिन श्रद्धालुओं और आयोजकों की चिंता का बड़ा कारण है पंडाल तक पहुंचने की दुर्गम राह। मेन रोड स्थित भदौली पंडाल तक जाने वाले मार्ग पर जलजमाव,जर्जर सड़क,खराब लाइट और पेयजल की समस्या बनी हुई है। भदौली दुर्गा पूजा समिति पिछले 40 सालों से मां दुर्गा की आराधना-उपासना करता रहा है। विजयादशमी के दिन रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहते हैं। खासकर एनएच-43 के किनारे भदौली समिति के मेले और रात्रि कालीन र...