रांची, जनवरी 1 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। रांची-गुमला मुख्य मार्ग से झारखंड की प्रसिद्ध बेड़ो सब्जी मंडी को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों जलजमाव और कीचड़ की गंभीर समस्या से जूझ रही है। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर जगह-जगह पानी जमा रहने और कीचड़ फैल जाने से किसानों, दुकानदारों और आम लोगों को मंडी आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्राहकों की संख्या घटी, दुकानदार परेशान: सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी भरा रहने के कारण ग्राहक मंडी आने से कतराने लगे हैं। इससे बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है और दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गंदे पानी से उठती दुर्गंध के कारण पूरे बाजार का माहौल भी खराब हो गया है, जिससे वहां रुकना मुश्किल हो...