पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में जल जमाव एवं गंदगी रहमत नगर की पहचान बन गई है। कई वर्षों से यहां लगातार सड़क पर जल जमाव हो रहा है जिससे स्थानीय लोग समेत राहगीर परेशान हैं। मोहल्ले में जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने के कारण घरों के गंदे नाली का पानी निरंतर सड़क पर बहता रहता है। एक ओरहमत नगर मोहल्ला जाने वाली सड़क पर हमेशा जल जमाव रहता है वहीं दूसरी तरफ मुख्य बाजार एवं कोसी प्रोजेक्ट जाने वाली सड़क पर जल जमाव रहता है। गंदे नाली का पानी सड़क पर बहने के कारण वहां दुर्गंध फैली रहती है। कुछ महीने पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा जलजमाव की समस्या से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया था। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद प्रशासन को रहमतनगर में...