लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के सात वाटर शेड एरिया का दौरा शुक्रवार को जलछाजन विभाग के सेन्ट्रल टीम के अधिकारियों के द्वारा किया गया। इनलोगों ने सभी वाटर शेड समिति के अध्यक्ष सचिव और सदस्यों से बात कर समिति को मजबूत बनाकर विभाग से मिलने वाली योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत लागू करने की बात कही गई। समिति के लोगों से कहा गया कि सही जगह सही योजनाओं का चयन कर एचआरएम प्रोडक्शन को धरातल पर उतारने प्रयास किया जाए। ताकि क्षेत्र में जल संचय के साथ कृषि बागवानी का विकास हो। क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिले। अधिकारियों ने कहा कि समिति की नियमित बैठक आयोजित कर होने वाली समस्याओं को चिन्हित कर विभागीय कर्मियों को अवगत कराएं। मौके पर टेक्निकल एक्सपर्ट विपुल कुमार, शिवसंकल्प कुमार, जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो, सोशल मोब्...