कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में उत्तर से दक्षिण तक जगह-जगह टूटी वाटर लाइनों की सोमवार को जीएम जलकल के निर्देश पर जांच कराई गई। वार्ड चार में 40 स्थानों पर सीवर लाइन से होकर वाटर लाइन जा रही थीं। इसकी सप्लाई बंद कराई गई। जलकल की टीम ने दो जगह पानी के नमूने लिए। 12 स्थानों पर लीकेज वाटर लाइन को दुरुस्त किया गया। जलकल को निरंतर शिकायतें मिल रही थीं कि कई मोहल्लों में प्रदूषित जलापूर्ति हो रही है। इस वजह से जीएम आनंद त्रिपाठी के निर्देश पर जलकल अभियंताओं और स्वयंसेवी संगठनों की मदद से जगह-जगह चेकिंग कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...