प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। अल्लापुर और आसपास के इलाके में एक लापरवाही से पानी का संकट गहराया। लोहा पार्क स्थित जलाशय को पानी देने वाला तुलसी पार्क का नलकूप एक महीना पहले खराब हुआ। उसी समय नलकूप को रिबोर की योजना बनी। नलकूप को रिबोर करने का काम एक-एक दिन टलता रहा। इसी बीच लोहा पार्क का दूसरा नलकूप खराब होने से हजारों घरों में पानी के लिए हाहाकार मच गया। अल्लापुर में लोहा पार्क स्थित ओवरहेड टैंक में तुलसी पार्क और लोहा पार्क के नलकूप से पानी भरा जा रहा था। इससे पहले लोहा पार्क के दो नलकूपों से टैंक को भरा जाता था। टैंक भरने के बाद घरों में सुबह और शाम जलापूर्ति होती थी। पहले लोहा पार्क का नलकूप खराब हुआ। एक नलकूप खराब होने के बाद टैंक को भरना मुश्किल हो गया। टैंक को भरने के लिए तुलसी पार्क और लोहा पार्क का नलकूप प्रतिद...