सीतापुर, जून 10 -- नगर पंचायत हरगांव के निवासी पहुंचे पंचायत कार्यालय ज्ञापन सौंपकर लगाए गए करों को लेकर जताई आपत्ति हरगांव, संवाददाता। नगर पंचायत हरगांव के वार्ड गुरुदेवनगर के मोहल्ला बद्री प्रसाद मिश्र कालोनी के निवासियों ने नगर पंचायत के द्वारा आदेशित जलकर, गृहकर को कुछ विसंगतियों को दूर किए बिना ही उसे जमा करने के आदेश को लेकर आपत्ति जताई है। मोहल्ले के तीन दर्जन निवासियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ईओ को सौंपा गया है। नगर पंचायत हरगांव के द्वारा 10 मई को एक आदेश जारी कर गृहकर व जलकर जमा करने का आदेश दिया था। परंतु आदेश कुछ विसंगतियां भी पाई गई। जिसकी तरफ निवासियों ने नगर पंचायत के चेयरमैन गफ्फार खान व अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र का ध्यान आकृष्ट कर इन पर सुचितापूर्ण विचार कर दूर करने की अपील की गई थी। मगर नगर पंचायत प्रशासन के द...