कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के शहर में प्रथम बार आने पर भाजपा उत्तर, दक्षिण और क्षेत्र इकाई ने स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए जल, थल और वायु तीनों जगह से फूलों की वर्षा करने की व्यवस्था की है। शहर के भीतर के रूटों के चौराहों, ऊंची इमारतों, यूनीपोल को बड़े-बड़े झंडे, होर्डिंग्स, बैनर और कटआउट से सजाने का काम शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं ने बताया कि सीएसजेएमयू के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आगमन की तैयारियों के लेकर सोमवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के अलावा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने अलग-अलग बैठकें करके रणनीति बनाई। प्रदेश अध्यक्ष के जाजमऊ गंगा पुल से लेकर सीएसजेएमयू तक पूरे रूट पर पड़ने वाले सभी प्रमुख चौराहों, ऊंची इमारतों, य...