चाईबासा, सितम्बर 10 -- मझगांव, संवाददाता। मंगलवार को चाईबासा वन प्रमंडल के तत्वावधान में कुमारडुंगी प्रखंड के खड़बंध में 76वां वन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधानसभा विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि जल, जंगल व जमीन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार वन संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई योजना चल रही है। खासकर बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना समेत अन्य योजना शामिल हैं। रैयती भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण कर किसान फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जंगल में वनों की कटाई रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक साल कम से कम पांच पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा क...