दरभंगा, जनवरी 20 -- दरभंगा। शहर के प्रसिद्ध उद्यमी व भारतीय उद्योग परिसंघ के सदस्य मंगल प्रदीप जर्मनी के बिजनेस साझेदार के तौर पर चयनित हुए हैं। भारत से कुल 22 कंपनी निदेशकों का चयन हुआ है। इनमें मंगल प्रदीप बिहार के पहले और इकलौते उद्यमी हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन इंटरव्यू में मुश्किल प्रश्नों का उत्तर देने वाले लोग ही चयनित हुए हैं। एक महीने का प्रशिक्षण जर्मन सरकार द्वारा प्रायोजित है। चयनित उद्यमियों को जर्मन राजधानी फ्रैंकफर्ट जाने-आने व उच्च स्तरीय प्रबंधन प्रशिक्षण मुफ्त में मिलेगा। इससे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को नई दिशा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जर्मन कंपनियों के शीर्ष प्रबंधकों के साथ काम करने और बिजनेस साझेदारी स्थापित करने का अवसर मिला है। खाद्य प्रसंस्करण की अत्याधुनिक तकनीक सीखने के बाद दरभंगा में उद्यम बढ़ाएं...