खगडि़या, अगस्त 26 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि कन्या प्राथमिक विद्यालय कुल्हड़िया के जर्ज़र भवन में बच्चों की पढ़ाई हो रही है। कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। महज एक कमरे में एक से पांच तक के छात्रों की पढ़ाई होती है। इससे सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल के बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कितना मिल पाती होगी? गत माह में रसोई बनाने के दौरान छत का निचला बड़ा परत अचानक गिर गया था। हालांकि संयोगवश भोजन बना रही रसोइया बाल-बाल बच गई थी। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी, लेकिन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। छत की निचली बड़ा परत के गिरते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई थी। परत गिरते ही स्कूली बच्चे व रसोईया आदि के बीच हड़कंप मच गया। घटना बाद रसोइया दूसरे दिन भोजन बनाना नहीं चाहती थी। इस घटना में स्कूली बच्चे व स्कूल परिवार के सदस्य बाल-बाल...