गंगापार, जून 15 -- बिजौरा उपकेन्द्र से पकरी सेवार फीडर को जाने वाली लाइन में अक्सर फाल्ट बना रहता है। हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर व जमीन से कुछ दूरी पर हैं, जो जरा सी हवा चलने पर एक दूसरे से टकराकर जमीन पर गिर जाते हैं। दुबेपुर गांव के विष्णुकांत दुबे ने बताया कि बिजौरा उपकेन्द्र से जो लाइन पंप नहर पकरी सेवार को जाती है, उसके तार मिश्रपुर गांव के पश्चिम अक्सर टूट कर गिरते रहते हैं। रात के समय गिरने पर पूरी रात बिजली नहीं मिल पाती, सूचना पर दूसरे दिन बिजली कर्मी तार की मरमंत का कार्य करते हैं। इस बारे में बिजौरा उपकेन्द्र के जेई इन्द्रमणि सरोज ने कहा कि वह जल्द ही इन तारों को बदलवा देंगें। इस समय भीषण गर्मी बढ़ी हुई है, दिन के समय पर्याप्त बिजली न मिलने से उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। पकरी सेवार दलित बस्ती के गिरधारी, ब्रह्मचारी ने बताया कि ...