मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ , संवाददाता। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आक्रोश शनिवार को ग्राम सभा डुमरांव की खस्ताहाल जर्जर सड़क मार्ग को लेकर फूट पड़ा। आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। चेताया कि अगर खस्ताहाल जर्जर सड़क मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत डुमरांव ग्राम सभा का सड़क मार्ग काफी खस्ताहाल हो चुका है। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क मार्ग इतना खस्ताहाल है कि आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। सड़क का यह हाल है, तो दूर-दराज के गांवों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। रात में लोगों का चलना सबसे ज्यादा जोखिमभरा हो जाता है। आम आदमी पार्ट...