पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के सीमा गांव के निकट एनएच-27 से पूर्व दिशा में निकलने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर बनी हुई है। यह सड़क महादलित टोला, यादव टोला सहित हांसी, सांपा, बेगमपुर जैसे कई गांवों को जोड़ती है, लेकिन करीब 25 वर्ष पूर्व बनी ईंट सोलिंग सड़क आज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और अब तक इसका पक्कीकरण नहीं हो सका है। यह मार्ग चक पंचायत के वार्ड संख्या 11 और जलालगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 15 से होकर गुजरता है। बीच-बीच में कहीं 200 फीट तो कहीं 300 फीट ही सड़क बनी है, जो खुद भी टूट चुकी है। यह सड़क ग्रामीणों के लिए एनएच-27 तक पहुंचने का सबसे सीधा रास्ता है, जहां से लोग बस, टेंपो और टोटो पकड़कर जलालगढ़, पूर्णिया और अररिया की ओर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस कच्ची और टूटी सड़क पर आए दिन ट...