सिद्धार्थ, जनवरी 9 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के वासा दरगाह गांव के उत्तरडीह से दक्षिणडीह जाने वाली एक किमी सड़क जर्जर हो गई है। इससे ग्रामीणों को राह चलने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब हालत की शिकायत विभागीय अधिकारियों से करने के बावजूद अब तक किसी ने सुधि नहीं ली। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण मोहम्मद रफ़ी, तौकीर असलम, राज अहमद, अजमेरी, आरिफ काजी, रामफेर, रिशू, बब्लू, उमेर, फरहान आदि का कहना है कि वासा दरगाह गांव के उत्तरडीह से दक्षिणडीह को जोड़ने वाली सड़क की हालत दो साल से बहुत ख़राब है। जगह-जगह सड़क की गिट्टियां उखड़ने से गड्ढा बन गया है। इससे कहीं-कहीं सड़क की मिट्टी दिखाई देने लगी है। दो और चार पहिया वाहन से चलते समय कम दूरी के सफर में अधिक समय लग जाता है। वही साइकिल सवार सड़क में बने गड्...