मधुबनी, जून 13 -- मधुबनी । शहर के वार्ड 27 में रहनेवाले लोगों को नागरीय सुविधाओं के अभाव में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लगभग पांच सौ घरों की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोग जर्जर सड़क, पीने का पानी, जलजमाव, आधा-अधूरा नाले, बदहाल सफाई व्यवस्था से परेशान हैं। यहां के लोगों का कहना है कि निगम बनने के बाद सुविधाएं बढ़ेंगी लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा है। इनकी पीड़ा है कि टैक्स बढ़ गया है लेकिन परेशानी जस की तस। मोहल्ले के सूरज कुमार, सुमित, रामबाबू साह, दिलीप ठाकुर, आलोक कुमार आदि ने बताया कि महाराजगंज कॉलोनी की गलियों की सड़कें जर्जर हैं। यहां थोड़ी भी बारिश होने के बाद इतना जलजमाव हो जाता है कि गुजरना मुश्किल हो जाता है। खासकर स्कूली बच्चों व दफ्तर जानेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है। मोहल्ले में अधिकतर ज...