चंदौली, जनवरी 10 -- टांडा कला। क्षेत्र के मारुफपुर नादी गांव में जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाया। नादी गांव की सड़क काफी लंबे समय से गड्ढे में तब्दील होगयी है। सड़क की दशा के चलते लोग रोज गिरकर चोटिल होते हैं। इसी सड़क मार्ग से दरियापुर, नादी, निधौरा, सैफपुर, दीयां आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है। इस मौके पर अभिषेक यादव, देवेंद्र यादव सिपाही, सिंटू पांडेय, जाहिद अली, सिंटू पांडेय, श्लोक यादव, सतेंद्र राम, मेराज अहमद, समीर खान, सरोज पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...