फिरोजाबाद, जनवरी 20 -- जर्जर सड़क को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन से खराब सड़क का पुनर्निर्माण क कराए जाने की मांग उठाई। सदर ब्लाक के अंतर्गत शंकरपुर चौराहा से लेकर गांव शंकरपुर की ओर जाने वाली सड़क काफी समय से खराब पड़ी हुई है। सड़क जर्जर होने की वजह से ग्रामीणों को करना पड़ रहा है अनेक तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभागों ने खराब सड़क को बनवाने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से खराब हो रही सड़क को जल्द बनवाए जाने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 150 मीटर आरसीसी सड़क शंकरपुर चौराहे से शंकरपुर गांव तक बहुत ही जर्जर हालत में है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से खर...