गाजीपुर, अगस्त 23 -- गाजीपुर। शहर के गोराबाजार स्थित पीजी कॉलेज से भूतहिया टाड़ तक की सड़क जर्जर स्थिति में हो गई है। इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने गड्ढे युक्त सड़क पर हुए जलजमाव में धान रोपकर विरोध जताया। तीन दिन में सड़कों की मरम्मत करने की मांग की। शनिवार को गोरा बाजार पानी टंकी के पास हुए धरने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क की बदहाल स्थिति पर रोष जताया। नगर पालिका प्रशासन को तीन दिन के भीतर सड़क को दुरुस्त करने की चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। शहर उपाध्यक्ष रईस अहमद ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से खराब है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रदर्शन में मुहम्मद कौनेन, शाहनवाज, नियाज अहमद, राजेश गुप्ता, जिया उल हक, सर्वदानं...