रांची, सितम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी में गीताजंलि क्लब का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहता है। इस वर्ष भी भव्य पूजा हो रही है, जो माता के भक्तों के लिए बेहद आकर्षक व खास होगा। समिति के सदस्यों के मुताबिक, भक्तों का पंडाल तक पहुंचना कठिन होगा। क्योंकि, कई तरह के विकास कार्य को लेकर मोरहाबादी फुटबॉल मैदान चौक से लेकर आगे तक सड़क पर गड्ढे किए गए थे। कई गड्ढों के काम पूरे हो गए हैं, लेकिन कायदे से ढंका नहीं गया। सदस्यों ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से ऐसे गड्ढों का फैलाव सड़क पर और ज्यादा हो गया है। मुख्य परेशानी जर्जर सड़क व जलजमाव है। पंडाल परिसर तक पहुंचने के लिए चारों ओर की जर्जर सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढे हैं। करमटोली चौक से लेकर चिरौंदी तक की सड़क पर सैकडों गड्ढे हैं। कई गड्ढे काफी गहरे हैं, जिससे हादसा हो सकता है। संपर्क वाले ...