पूर्णिया, अक्टूबर 6 -- केनगर, एक संवाददाता। रविवार की सुबह बनमनखी प्रखंड के बहोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-18 स्थित मसुरिया पूर्व गांव में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। नगर पंचायत चंपानगर से सटे टीवीएस और होंडा बाइक शो रूम के सामने मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति और लगातार जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कचहरी बलुआ से केनगर तक जाने वाली यह मुख्य सड़क पिछले कई महीनों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार सड़क निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विरोध प्रदर्शन में शामिल कन्ह...