विकासनगर, अगस्त 24 -- क्षेत्र के भंगार-खिराड़-लोरली संपर्क का निर्माण के बाद से आज तक सुधारीकरण और डामरीकरण नहीं हुआ है। इससे हनोल पर्व में जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस मार्ग का निर्माण इसलिए किया गया था कि श्रद्धालुओं को हनोल मंदिर तक जाने के लिए कम समय लगे, लेकिन इस मार्ग की हालत खराब है। ग्रामीण अतर सिंह, शूरवीर सिंह, राहुल,अमर सिंह, आनंद सिंह,पवन सिंह, श्याम सिंह आदि का कहना है कि मार्ग पर सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कई जगहों पर मलबा पड़ा है। जागड़ा पर्व से पूर्व क्षतिग्रस्त मार्ग के सुधारीकरण की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक मार्ग सुधारीकरण नहीं किया गया। लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता नीरज त्रिपाठी ने बताया कि भंगार-खिराड़-लोरली तक दो किलोमीटर मोटर मार्ग के सुधारीकरण, डामरीकरण के लिए डीपीआर तैयार...