समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- नगर निगम के वार्ड 33 में भोला साह चौक से कोर्ट कचहरी आदि दफ्तरों को जानेवाली कचहरी रोड उत्तरी जिसे बोलचाल में डॉ एन तिग्गा रोड कहते हैं, इसकी हालत काफी समय से जर्जर है। बरसात आते ही यहां जल जमाव होने लगता है। हर जगह नारकीय हालत बनने लगती है। पूरी सड़क की हालत अस्त व्यस्त है। इसके साइड में जो नाले बने हैं, उसकी हालत भी खराब है। नाले के अधिकतर स्लैब (ढक्कन ) टूटे - फूटे हैं, कई टूट कर नाले में समाए हुए हैं। कई जगह नाले पर स्लैब ही नहीं हैं। जिससे लोगों के पैर नाले में फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता है। बरसात में हालत ज्यादा खराब हो जाता है। जब पूरी सड़क कीचड़ से सनी होती है, लोग फिसल कर गिरते रहते हैं जिससे वे जख्मी होते रहते हैं। स्थानीय धीरज ठाकुर, प्रिंस कुमार, संजय राय, सरोज कुमार, विनोद साह, सुबोध कुमार ठाकुर व चं...