लातेहार, जनवरी 23 -- लातेहार प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण स्थानीय नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़कें और नालियों की बदहाल स्थिति है। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों की जान जोखिम में पड़ जाती है। वहीं नालियों के जर्जर होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि लोगों के बीच विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। भृगुण पांडे के घर से अमरेश पांडे के घर तक नाली का निर्माण नहीं होने से सड़क पर पानी बह रहा है। इसके अलावा चंदन कुमार के घर के पास स्थित सामुदायिक भवन की स्थिति अत्यंत दयनीय है। बताया गया कि पिछले करीब 10 व...