सिद्धार्थ, अक्टूबर 12 -- लोटन,हिन्दुस्तान संवाद। उस्का ब्लॉक क्षेत्र का सोहांस दरम्यानी ग्राम पंचायत बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। सरकारी कागजों में यह गांव भले ही विकासशील बताया जा रहा हो लेकिन हकीकत यह है कि यहां के निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं। जर्जर सड़कें, गंदगी से पटी नालियां गांव के विकास की कहानी बयां कर रही हैं। क्षेत्र का सोहांस दरम्यानी ग्राम पंचायत फुलवरिया खुर्द, फुलवरिया कला, मैनहवा व विशुनपुर चार टोलों से मिलकर बना है। गांव के गड्ढे गंदगी से भरे हैं। गांव वालों का कहना है कि सफाई न होने से पोखरे के किनारे रहने वालों को दुर्गंध व मच्छरों की परेशानी झेलनी पड़ रही है। मच्छरों से होने वाली जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। सोहांस दरम्यानी ग्राम पंचायत का इंटरलॉकिंग मार्ग जो लोटन नौगढ़ मार्ग ...