मधुबनी, जून 12 -- मधुबनी । चकदह माेहल्ले में कई समस्याएं व्याप्त हैं। इन समस्याओं को देख यहां के लोगों का कहना है कि शहर में होकर भी ऐसा नहीं लगता की शहर में रह रहे हैं। मोहल्ला के शिवनाथ चौधरी, सोहन दास, शंभू चौधरी, पंकज चौधरी, अशोक यादव और पिताम्बर यादव ने बताया कि यहां की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़कें, नालों की खराब व्यवस्था और जलजमाव है। चकदह के वार्ड नंबर 21 में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी रहती है, जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा हमेशा बना रहता है। नगर निगम में शामिल किए जाने के दो वर्ष बाद भी मोहल्ले में पक्के नाले की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। हल्की बारिश होते ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। चकदह चौक पर पार्किंग, पेयजल और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा न होने से लोगों को भारी असुविधा ह...