मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। नगर की प्रमुख सड़कों में शुमार सईदी रोड जो पूरी तरह से जर्जर एवं गड्ढे में तब्दील हो गई है। उसके निर्माण के लिए रेलवे द्वारा नगर पालिका परिषद को अनापत्ति प्रमाण पत्र दो महीने पहले ही दिया जा चुका है, फिर भी नगर पालिका द्वारा निर्माण का कार्य अभी तक नहीं शुरू करने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि इधर रेल फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य होने तथा बारिश हो जाने के कारण सिंधी कॉलोनी से लेकर फाटक तक सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। जिससे लोग सईदी रोड से जाने को विवश हैं। लेकिन सईदी रोड की हालत खराब होने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब तो लारी रोड से ढेकुलिया घाट साइड की तरफ के ओवर ब्रिज का निर्माण भी शुरू होने वा...