मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल परिसर में पुराने और जर्जर भवनों को जल्द तोड़ा जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने उप महाप्रबंधक (परियोजना), बीएमएसआईसीएल मुजफ्फरपुर/वैशाली को पत्र भेजकर जानकारी दी है। कहा है कि भवन खाली कराने की कार्रवाई चल रही है। बीएमएसआईसीएल ने इन भवनों को ध्वस्त करने के लिए चिह्नित किया है। इसके तहत मॉडल अस्पताल के सामने पुराने आवासों में रह रहे कर्मचारियों को पहले ही आवास खाली करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि खाली कराए गए भवनों को तय प्रक्रिया के तहत गिराया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...