बिजनौर, जुलाई 14 -- रायपुर मार्ग स्थित आनंद निकेतन कॉलोनी मे रायपुर रेलवे फाटक के पास से सेंट मेरीज स्कूल तक 11 हजार की हाई टेंशन लाइन काफी पुरानी जर्जर होने के कारण हादसो को दावत दे रही है जिसकी शिकायत पर विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही। आदर्श नगर नजीबाबाद निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन को भेजी शिकायत में कहा था कि रायपुर मार्ग स्थित आनंद निकेतन कॉलोनी मे रायपुर रेलवे फाटक के पास से सेंट मेरीज स्कूल तक 11 हजार की हाई टेंशन लाइन काफी पुरानी जर्जर होने के कारण हादसो को दावत दे रही है। विद्युत तार काफी तिरछे, पुराने एंव जर्जर होने के कारण बार-बार टूटकर रास्ते में गिरने से कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है और यहां प्रतिदिन स्कूल के समय इस रास्ते से सेंट मेरीज स्कूल में पढने वाले हजा...